सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी नगर निगम के 32 नंबर वार्ड में मेयर गौतम देव ने स्वास्थ्य केंद्र का औपचारिक उद्घाटन किया है। मेयर गौतम देव ने आज 32 नंबर वार्ड के ज्योतिर्मय कॉलोनी में इस स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। इस दौरान मेयर परिषद दुलाल दत्त और 32 नंबर वार्ड के पार्षद तापस चट्टोपाध्याय मौजूद थे। इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि इस साल हमें 12 स्वास्थ्य केंद्रों की अनुमति मिली है। अगर यह पूरा हो जाता है तो हमें अगले साल 25 और स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने की अनुमति मिल जाएगी। इसके अलावा इस स्वास्थ्य केंद्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए 20 लाख रुपए की लागत से नया भवन भी बनाया जाएगा। साथ ही मेयर ने वार्डवासियों को सॉलिड वेस्ट परियोजना की ग्रीन और ब्लू बास्केट सौंपी ।