Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुडी में ऑनलाइन ठगी के शिकार डॉक्टर को वापस मिले चुराए गए रुपये, 10 माह पूर्व अकाउंट से 3 लाख 94 हजार 490 रूपए किए गए थे गायब।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी। 

ऑनलाइन ठगी के शिकार होने वाले पीडि़त को शायद ही खोई रकम वापस मिलती है। ऑनलाइन के जरिए फर्जीवाड़ा करने वाले प्रशासन की पहुंच से इतनी दूर होते हैं कि कई बार चाहकर भी पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाती है। लेकिन सिलीगुड़ी मेट्रापोलिटन पुलिस की कोशिश से ऑनलाइन फर्जीवाड़े के शिकार डॉ अतनु राय को उनके अकांउट से गायब रकम का बड़ा हिस्सा वापस मिला है।

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाकिमपाड़ा निवासी डॉ अतनु राय को 31 अक्टूबर 2021 को अज्ञात मोबाइल नंबर से एक एसएमएस आया था। उनके मोबाइल पर एक लिंक डालते हुए केवाईसी अपडेट करने को कहा गया था। डाक्टर अतनु राय द्वारा लिंक पर क्लिक करते ही ओटीपी आया था, जिसे उन्होंने साझा कर दिया था। इसके बाद ही उनके अकाउंट से 3 लाख 94 हजार 490 रूपए गायब हो गए थे। इसके बाद ही डाक्टर अतनु राय ने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेटर के साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी।साइबर थाना ने मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी के रुप में एसआइ सूरज कुमार छेत्री को जिम्मेवारी सौंपी। उनकी तत्परता से की गई जांच के बाद 2 लाख 13 हजार 432 रूपए बरामद कर लिए गए। बरामद धनराशि को डाक्टर अतनु राय के बैंक एकांउट में जमा करा दिया गया। साइबर थाना के इस प्रयास की सराहना की गई है। पुलिस का कहना है कि साइबर ठग लोगों को अपनी जाल में फंसाने के लिए सक्रिय रहते हैं। सावधानी से ही इससे बचाव संभव है। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए जागरूकता बेहद आवश्यक है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *