सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की सिलीगुड़ी यूनिट ने मादक तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के नाम नूर इस्लाम (31 वर्ष ), अब्दुल गफ्फार खान (44 वर्ष) और मोहम्मद जलालुद्दीन (46 वर्ष) बताया गया है। एसटीएफ की टीम ने आरोपी के पास से एक किलो ब्राउन शुगर बरामद किया है। आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट के तहत बुक कर एसटीएफ ने प्रधान नगर थाना पुलिस को सौंपा है। सोमवार आरोपितों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
सूचना के आधार पर एसटीएफ सिलीगुड़ी यूनिट की टीम ने प्रधान नगर थाना क्षेत्र के सालबाड़ी इलाके में घात लगाया। एक कार से मादक तस्करी की सूचना मिली थी। टीम इलाके से होकर गुजर रही हर कार पर नजर टिका रही थी। रंग और नंबर मेल खाते ही एसटीएफ ने एक कार को रोककर तलाशी ली। कार से एक किलो ब्राउन शुगर बरामद हुआ। पुलिस ने फौरन कार समेत उसमें सवार तीन लोगों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। उन्हें रविवार शाम प्रधान नगर थाना पुलिस के हवाले किया। एसटीएफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपितों में शामिल नूर इस्लाम मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला थाना अंतर्गत दक्षिण लातिबेरपाड़ा का निवासी है। जबकि अब्दुल गफ्फार खान और मोहम्मद जलालुद्दीन मणिपुर के लाइलॉंग इलाके का निवासी बताया गया है।