सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी बॉयज हाईस्कूल के कभी छात्र रहे एवं वर्तमान में भूमि व भूमि सुधार विभाग में कार्यरत रहे कंचन बसाक की अकाल मृत्यु को लेकर लोगों को शोक की लहर है। सिलीगुड़ी बॉयज हाईस्कूल में कंचन बसाक के सहपाठी रहे सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष व अन्य ने सिलीगुड़ी थाना जा कर थाना प्रभारी से मुलाकात की और उनसे कंचन बसाक के हत्यारे बाइकर्स के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
उल्लेखनीय है कि गत दो महीने पहले सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 16 में हाकिम पाड़ा के अरुणोदय संघ मैदान के सामने एक खतरनाक बाइकर्स ने अपनी तेज रफ्तार घातक बाइक से कंचन बसाक को जोरों की टक्कर मार दी थी। उसमें उनके पांव की हड्डी कई टुकड़ों में टूट गई। इसके साथ ही शरीर के अंदर तिल्ली भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। वह इतने गंभीर रूप से घायल हो गए कि उन्हें लगभग डेढ़ महीने तक आइसीयू में रख कर उनका इलाज किया गया।
मगर फिर भी वह बच नहीं पाए। बीते 8 जनवरी को उनकी मौत हो गई। इसके बावजूद उक्त हत्यारे बाइकर्स के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। विधायक शंकर घोष ने कहा कि सिलीगुड़ी बॉयज हाईस्कूल में कंचन बसाक हम लोगों के सहपाठी रहे थे।
वह बहुत ही शांत व मधुर स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी इस तरह अकाल मृत्यु कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर पुलिस ने हत्यारे बाइकर्स के विरुद्ध अविलंब ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे लोग सिलीगुड़ी बॉयज हाईस्कूल के कंचन बसाक के सभी सहपाठी आने वाले दिनों में जोरदार आंदोलन करने को मजबूर होंगे।