Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी थाना के आईसी व एसआई किए गए सम्मानित।

सारस न्यूज, सिलीगुड़।

उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन सिलीगुड़ी में गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के कारण दो परीक्षार्थी मुश्किल में पड़ गई थी। लेकिन आखिर में पुलिस की मदद से दोनो परीक्षार्थी परीक्षा देने में सफल रही। पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए सिलीगुड़ी थाने के आईसी अनुपम मजूमदार और एसआई गोपाल चंद्र मंडल को सम्मानित किया गया।

बताते चलें कि 14 मार्च मंगलवार को उच्च माध्यमिक परीक्षा के पहले दिन सिलीगुड़ी की दो परीक्षार्थी गलती से दूसरे परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी। जब उन्हें पता चला था कि वे गलत परीक्षा केंद्र पर पहुंची है तब तक 10 बज चुके थे। उनका परीक्षा केंद्र बाबूपाड़ा स्थित जोत्सनामयी स्कूल में था। इसके बाद दोनों परीक्षार्थी परेशान हो गई थी। इस दौरान स्कूल के परीक्षा केंद्र पर पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद थी। साथ ही सिलीगुड़ी थाने के एसआई गोपाल मंडल ड्यूटी पर थे। घटना की जानकारी होने पर वह तुरंत परीक्षार्थियों को वाहन में बैठाया और हूटर बजाकर दोनों परीक्षार्थियों को कुछ ही मिनटों में जोत्सनामयी स्कूल पहुंचाया था।

इस कार्य के प्रति लोगों ने पुलिस की सराहना की। शुक्रवार को सेठ श्रीलाल मार्केट व्यवसायी समिति व नवचेतना के सदस्यों ने सिलीगुड़ी थाना प्रभारी आईसी अनुपम मजूमदार व एसआई गोपाल चंद्र मंडल को फूल व मेमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *