सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
प्रधाननगर थाना की पुलिस ने अपराधिक घटना के इरादे से एकत्रित हुए तीन बदमाशों को गुरुवार की रात दो नंबर वार्ड के महानंदा नदी किनारे से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के नाम मोहम्मद इम्तीयाज उर्फ मुन्ना, विजय साहनी और दिलीप विश्वकर्मा है। इम्तीयाज बिहार के मोतीहारी का निवासी है, जबकि विजय और दिलीप सिलीगुड़ी के निवासी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तीनों बदमाश बीती रात किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए महानंदा नदी किनारे जमा हुए थे। पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस की नजर इन तीनों बदमाशों पर गई। पुलिस को देखकर तीनों बदमाश भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने तीनों का पीछा कर पकड़ लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने धारदार हथियार भी बरामद किया है। पुलिस ने आज तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।