शहर में आईपीएल मैच के नाम पर चल रहे सट्टा बाजार का लगातार खुलासा हो रहा है। एसओजी, माटीगाड़ा थाना व भक्ति नगर थाना पुलिस के बाद इस बार सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने अभियान चलते हुए मीट के दुकान में आईपीएल मैच के नाम पर चल रहे सट्टा बाजार का भांडाफोड़ किया है। इस मामले में बीती रात दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों के नाम मोहम्मद शरफराज और मोहम्मद नफीज आलम है। ये दोनों बागराकोट के निवासी बताया गये है। जानकारी के अनुसार शरफराज और नफीज दोनों एक दुकान के आड़ में ऑनलाइन आईपीएल का सट्टा बाजार चला रहे थे। एक एप के माध्यम से दोनों हर दिन आईपीएल मैच पर जुआ खेलवा रहे थे। इधर गुप्त सूत्रों से खबर पाकर बीती रात सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने अभियान के दौरान बागराकोट इलाके से एमडी शरफराज और एमडी नफीज आलम को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो मोबाइल फोन और कुछ रूपये बरामद किये गए है। गुरुवार को दोनों आरोपीयों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।पुलिस आगे की जांच कर रही है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर में आईपीएल मैच के नाम पर चल रहे सट्टा बाजार का लगातार खुलासा हो रहा है। एसओजी, माटीगाड़ा थाना व भक्ति नगर थाना पुलिस के बाद इस बार सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने अभियान चलते हुए मीट के दुकान में आईपीएल मैच के नाम पर चल रहे सट्टा बाजार का भांडाफोड़ किया है। इस मामले में बीती रात दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयों के नाम मोहम्मद शरफराज और मोहम्मद नफीज आलम है। ये दोनों बागराकोट के निवासी बताया गये है। जानकारी के अनुसार शरफराज और नफीज दोनों एक दुकान के आड़ में ऑनलाइन आईपीएल का सट्टा बाजार चला रहे थे। एक एप के माध्यम से दोनों हर दिन आईपीएल मैच पर जुआ खेलवा रहे थे। इधर गुप्त सूत्रों से खबर पाकर बीती रात सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने अभियान के दौरान बागराकोट इलाके से एमडी शरफराज और एमडी नफीज आलम को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो मोबाइल फोन और कुछ रूपये बरामद किये गए है। गुरुवार को दोनों आरोपीयों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Leave a Reply