सारस न्यूज सिलीगुड़ी।
शहर में डरा धमका कर एक युवती की आबरू बार बार लूटती रही। लेकिन परिवार और समाज के बारे में सोचकर युवती चुप रही। इसका फायदा उठाकर हैवान बार – बार उसे नोचते रहे। इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना सिलीगुड़ी के प्रधान नगर थाना अंतर्गत सालबाड़ी इलाके की है। जहां, पड़ोस में रहने वाले 6 युवकों द्वारा युवती के साथ लगातार गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। देर से ही सही लेकिन युवती ने हिम्मत जुटाई। फिर इन हैवानों की काली करतूत पुलिस के सामने उजागर कर दिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी महिला थाना की पुलिस ने कारवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम अलाउद्दीन खान उर्फ संतु ( 28 ) और सहादत खान उर्फ ललुआ ( 23 ) बताया गया है। ये दोनों सालबाड़ी के निवासी है। आरोप है कि 20 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले 6 बदमाशों ने मिलकर पहले जबरन गैंग रेप किया। इसके बाद धमकी देकर बार – बार उसके साथ गैंग रेप करने लगे। आखिरकार बीते कल युवती ने 6 युवकों के नाम पर महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, 4 आरोपी अब भी फरार है। इस बीच युवती का मेडिकल जांच करवाया गया है। रविवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया। इसी के साथ पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी है।