सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
डीआरआई की टीम ने सिलीगुड़ी से वृंदावन में दुबई का सोना तस्करी होने से पहले ही तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम मुरारीलाल सोनी, सोनपाल सोनी और बैजू है। जिसमें मुरारीलाल राजस्थान का निवासी है। जबकि सोनपाल और बैजू मथुरा का निवासी है। साथ ही एक चार पहिया वाहन को विशेष चेंबर बनाकर सोना तस्करी की जा रही थी, उसे भी जब्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, एक चार पहिया वाहन की डीआरआई की टीम ने बागडोगरा एयरपोर्ट मोड़ पर गुप्त सूचना के आधार पर वाहन की तलाशी ली। तलाशी लेने के क्रम में उस वाहन के अंदर विशेष चेंबर पाया गया। इसके बाद जब डीआरआई की टीम ने विशेष चेंबर को खोला तो उससे 23 पीस सोना के बिस्कुट बरामद हुए। जिसका कोई वैध कागजात नहीं था। जिसके बाद डीआरआई की टीम ने वाहन में बैठे तीनों आरोपियों को तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। डीआरआई पक्ष के अधिवक्ता त्रिदीप साहा ने कहा कि शनिवार को गुप्त सूचना पर डीआरआई की टीम बागडोगरा एयरपोर्ट मोड़ से एक वाहन से 2 किलो 668 ग्राम सोना बरामद किया था। जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक है। बरामद सोना में दुबई मार्का का है। त्रिदीप साहा ने आगे कहा कि मुरारीलाल सोनी, सोनपाल सोनी और बैजू सिलीगुड़ी 3 नंबर वार्ड के रहने वाले राजू उर्फ राजकुमार अग्रवाल नामक एक व्यक्ति से विदेशी सोना खरीदने की डील की। जिसके तहत इन तीनों ने राजकुमार अग्रवाल को 24 लाख 40 हजार रुपये भी एडवांस में दिया था। इसके बाद ये तीनों वृंदावन से सिलीगुड़ी सोना लेने पहुंचे। सोना लेकर ये तीनों वृंदावन जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही डीआरआई की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को तीनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
वहीं, इन तीनों के बयान के आधार पर बीती रात डीआरआई की टीम ने तीन नंबर वार्ड स्थित राजकुमार अग्रवाल के घर पर भी रेड किया। जहां से नगद 24 लाख 40 हजार रुपये बरामद हो गया, लेकिन राजकुमार अग्रवाल फरार हो गया। वहीं, बचाव पक्ष के वकील अखिल विश्वास ने कहा कि उनके मुवक्किल को गलत तरीके से डीआरआई ने फंसाया है। सोमवार को वे अपने मुवक्किल के लिए अदालत में जमानत याचिका दायर करेंगे।