
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में जंगली हाथी के तांडव से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, घर के सदस्य बाल-बाल बच गये। जानकारी मिली है कि डाबग्राम अंतर्गत सियालडांगी इलाके में सोमवार रात करीब 2 बजे एक जंगली हाथी इलाके में घुस आया और एक घर में जमकर ताडंव मचाया। साथ ही हाथी ने घर में रखा चावल भी चट कर दिया। किसी तरह घर के सदस्यों ने अपना जान बचाया। बाद में घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई।
सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। स्थानीय लोगों ने कहा कि बीच-बीच में जंगली हाथी बैकुंठपुर के जंगल से निकल कर रिहायशी इलाके में चले आते है। कल देर रात भी एक हाथी ने इलाके में घुसकर घर को तोड़ दिया और घर में रखे चावल को चट कर लिया। इलाके के निवासी हाथी के हमले से लोगों में भय का माहौल है।