सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
दोस्तों के साथ नदी में नहाने के दौरान एक किशोर डूब गया। शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी के 35 नंबर वार्ड के निवासी बादल बर्मन अपने दोस्तों के साथ साहूडांगी अधिकार पल्ली के रेलवे पुल संलग्न नदी में नहाने गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार नहाते समय किशोर रेलवे पुल के खंभे पर फंस गया। वह वहां से निकले की कोशिश की, लेकिन वह निकल नहीं पाया। गंभीर स्थिति देखकर उसके दोस्त चिल्लाने लगे। उनकी चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बादल को नदी से बरामद किया। वहीं, सूचना मिलने पर आमबाड़ी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया।