सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बदलते समय के साथ अब साइबर फ्रॉड के तरीके भी हर दिन बदल रहे है। लोग जितने जागरूक हो रहे है। साइबर फ्रॉड भी उतने ही शातिर हो रहे है। हर दिन कई लोग किसी न किसी साइबर फ्रॉड के चक्कर में फंस कर अपने वर्षों की पूंजी गंवा रहे है। सिलीगुड़ी से भी एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां बीना किसी ओटीपी के बैंक अकाउंट 89,000 रूपये गायब हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के भक्ति नगर चेकपोस्ट के रहने अमलान ज्योति सरकार पिता के इलाज के लिए 89,000 रुपये अपने बैंक में जमा किये थे। अमलान एक अक्टूबर को अपने पिता के इलाज के लिए बेंगलुरु जाने वाले थे। जिसके लिए ट्रेन कि टिकट भी बना लिया था। इससे पहले अमलान के साथ साइबर फ्रॉड हो गया। साइबर फ्रॉड के शिकार हुए अमलान ज्योति सरकार ने कहा है कि बुधवार शाम को एक नंबर से फोन आया। जिस पर उन्हें बताया गया कि ट्रांजेक्शन कंफर्म करने के लिए एक और कैंसल करने के लिए 9 दबाये। वह ट्रांजैक्शन रद्द करने के लिए 9 दबा दिया। थोड़ी देर बाद बीना किसी ओटीपी के उसके बैंक अकाउंट से 89,000 रुपये गायब हो गए। जिसके बाद वह बैंक से संपर्क किया। आरोप है कि बैंक ने इस मामले में उसका कोई भी सहयोग नहीं किया। इसके बाद उन्होंने साइबर क्राइम थाने में लिखित शिकायत दर्ज किया। अमलान ने कहा कि पिता के इलाज के लिए रखे पैसे गायब हो जाने से वह बहुत चिंतित हो गए है।