सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
बाइक शो रूम की डीलरशिप का लाइसेंस दिलाने के नाम पर सिलीगुड़ी के एक जाने माने दवा व्यवसायी के बेटे से लाखों रूपये की ठगी करने के आरोप सेल्समैन के खिलाफ उठे है। फिलहाल पुलिस ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम सौम्यदीप विश्वास है। वह बर्धवान रोड संलग्न इलाके का निवासी बताया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के दवा व्यवसायी का बेटा तनोजीत साहा बाइक की डीलरशिप लेने वाला था। जिसके लिए उसने बाइक के शो रूम में काम करने वाले सेल्समैन सौम्यदीप विश्वास के साथ बातचीत की। इस दौरान सौम्यदीप विश्वास ने कहा कि वह तनोजीत साहा को सिलीगुड़ी में बाइक का डीलरशिप दिलवा देगा। इसके लिए उसे एक मोटी रकम खर्च करनी होगी। जिसके बाद पिछले 6 महीने में तनोजीत साहा ने सौम्यदीप विश्वास को डीलरशिप का लाइसेंस दिलाने के लिए कुल 35 लाख रूपये दे दिए। इतने रूपये देने के बाद भी तनोजीत साहा का कोई काम नही हुआ। इसके बाद तनोजीत साहा को संदेह होने पर उसने छानबीन की तो उसे पता चला कि सौम्यदीप जिस कंपनी के बाइक का डीलरशिप दिलाने वाला था वह कंपनी वर्तमान में सिलीगुड़ी में कोई डिलरशिप देने वाला नहीं है। इसके बाद जब तनोजीत ने सौम्यदीप से रूपये मांग तो वह बहाना बनाने लगा। जिसके बाद तनोजीत साहा ने सिलीगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के आधार पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने रविवार को सौम्यदीप विश्वास को गिरफ्तार कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। वहीं, मामले की जांच के लिए अदालत ने आरोपी सौम्यदीप विश्वास को 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर रखने का निर्देश दिया।
