सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
रंगों का पर्व होली पूरे देश भर के साथ- साथ बुधवार को सिलीगुड़ी शहर समेत खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया। होली को लेकर मंगलवार संध्या से ही युवाओं ने होली के पर्व को मनाने की तैयारियां कर ली थी और बुधवार की सुबह ही लोगों की रंगों के साथ हुई। होली का पर्व मनाने के लिए जहां एक ओर युवा वर्ग काफी उत्साहित दिखा वहीं, महिलाओं ने भी इस पर्व को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
शहर समेत खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में हर गली मोहल्लों में भी महिलाओं ने अपने पड़ोसियों पर रंगों की बौछार कर इस पर्व की बधाई दी। पुराने रीति रिवाजों और आपसी भाईचारे को महफूज रखने में होली जैसे पारंपरिक त्यौहार कितने महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा होली का नजारा देखकर हो जा रहा था। बुधवार की सुबह होते ही सड़कें भी होली के रंगों में रंग गई। युवा बाइक लेकर अपने मित्र व रिश्तेदार के यहां घूम घूमकर रंगों की बौछार सारा दिन करते रहे। ढोल नगाड़ों के साथ युवाओं की मंडलियां विभिन्न क्षेत्रों का चक्कर लगाती नजर आई। शहर के गली मोहल्लों में होली के पर्व को लेकर धूम रही। कई इलाकों में युवाओं ने डीजे सहित म्यूजिक सिस्टम का भी बंदोवस्त किया था। जिसके चलते युवा वर्ग होली का जश्न मनाने के लिए झूमने से भी पीछे नहीं रहे। बूढ़ों ने भी होली का जश्न अपने अंदाज में धूमधाम से मनाया।