सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
13 वर्षीय नाबालिग के अपहरण के आरोप में सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की भक्ति नगर थाना की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम बसंत पांडे है। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 40 में रहने वाली एक 13 वर्षीय नाबालिग रहस्यमयी तरीके से बुधवार को अपहृत हो गई थी। जिसके बाद परिवार की तरफ से थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपहरण के 12 घंटे के अंदर ही अपहृत नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं नाबालिग के अपहरण के आरोप में बसंत पांडे को छोटा फाफरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। बरामद नाबालिग को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। दूसरी तरफ आज गिरफ्तार आरोपी बसंत पांडे को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।