सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत–नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 8वीं वाहिनी के बाह्य सीमा चौकी पशुपति फाटक ‘सी’ समवाय अंतर्गत सीमा चौकी फुलकोला द्वारा विशेष नाका के दौरान संभावित इलाकों में गश्त की गई। इस दौरान भारतीय सीमा स्तंभ संख्या 70/1 के पास भारत–नेपाल सीमा से 28 मवेशी जब्त किए गए। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जब्त मवेशियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुखिया पोखरी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर, सीमा चौकी बड़ामनीरामजोत क्षेत्र से आठ भैंस एवं सीमा चौकी नयाबस्ती के सीमा क्षेत्र से पांच मवेशी जब्त किए गए। इसके बाद सभी मवेशियों को अग्रिम कार्रवाई के लिए नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा और अपने कार्यक्षेत्र में शांति बनाए रखने के साथ-साथ असामाजिक गतिविधियों एवं तस्करी को रोकने के लिए लगातार नाका एवं गश्त की जा रही है, ताकि सीमा से होने वाली किसी भी प्रकार की तस्करी व अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जा सके।
