सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी की डी समवाय मदनजोत की सीमा चौकी मियांबस्ती द्वारा गुरुवार को नेपाल से अवैध रूप से लाई जा रही तस्करी की बड़ी खेप को जब्त किया गया। इस दौरान 8 मवेशियों को जब्त कर कार्रवाई के पश्चात नक्सलबाड़ी पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

वहीं, एक अन्य कार्रवाई में गुरुवार रात एसएसबी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे तीन कार्टन ड्राई मीट और एक साइकिल को जब्त किया। पकड़ी गई खेप को कस्टम कार्यालय, पानीटंकी को सुपुर्द कर दिया गया। बरामद ड्राई मीट की कुल मात्रा 60 किलो बताई जा रही है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹30,000 है।
एसएसबी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान तस्कर साइकिल और कार्टन छोड़कर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। घटना को लेकर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसएसबी ने आगे की जांच और सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं।