सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के वाहिनी मुख्यालय और बाह्य सीमा चौकियों में आज, 21 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय में उपस्थित सभी कर्मियों, संदीक्षा सदस्य, और स्थानीय महिला एवं पुरुष नागरिकों को योग सिखाया गया। इसके साथ ही दार्जिलिंग जिला थांग टा-एसोसिएशन (एनजीओ) और 8वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) खपरैल के सहयोग से खोपलासी हिंदी स्कूल खपरैल के बच्चों के बीच भी योग का आयोजन किया गया। बच्चों को योग से होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया गया।
इस कार्यक्रम में 8वीं वाहिनी के मितुल कुमार (कमांडेंट), योगेश कुमार सैनी (उप कमांडेंट), और शसज्जन चहल (सहायक कमान्डेंट) उपस्थित थे। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि मानव जीवन में स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए, जिससे हम इस भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रह सकें और मानसिक तनाव से दूर रह सकें।
आधुनिक जीवनशैली में मानव विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रसित हो रहा है, जिससे नियमित योग के माध्यम से छुटकारा पाया जा सकता है और अच्छी जिंदगी जी जा सकती है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि मन को भी शांत करता है, चित्त को प्रसन्न करता है और एकाग्रता बढ़ाने में लाभदायक होता है। “जो करता है योग, उसे नहीं छूता है रोग”।