सिलीगुड़ी: बुधवार को 8वीं वाहिनी खपरैल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान वाहिनीं मुख्यालय के परिसर के अलावा बारामनीरामजोत लोहागढ़ टिंगलिंग बाग्खोरे ओकैटी पशुपतिफाटक व इसके आस-पास के क्षेत्र में स्थानीय लोगों एवं विद्यालय के बच्चों के सहभागिता से विभिन्न तरह के पौधें लगाए गए।
बल के अधिकारीयों द्वारा स्थानीय लोगों से पौधों को देख- रेख करने की अपील की गई। साथ ही लोगों को वृक्षारोपण का महत्व समझाया गया और उन्हें इससे पर्यावरण को होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर बच्चों से पौधें लगवाए गए साथ ही बच्चों से ही पौधें का नामकरण भी करवाया गया ताकि बच्चें पौधों के साथ आत्मीय रूप से जुड़ सके।
साल 2024 के दौरान 8वीं वाहिनी खपरैल द्वारा कुल 15000 पौधें लगाने है जिसमे आज करीब 2000 पौधें वाहिनीं के कार्य क्षेत्रों में लगाया गया इस अवसर पर एनजीओ, शिक्षक, स्थानीय ग्रामीण , स्कूली बच्चें , व वाहिनीं के अधिकारी व बलकर्मी मौजूद रहे।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: बुधवार को 8वीं वाहिनी खपरैल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान वाहिनीं मुख्यालय के परिसर के अलावा बारामनीरामजोत लोहागढ़ टिंगलिंग बाग्खोरे ओकैटी पशुपतिफाटक व इसके आस-पास के क्षेत्र में स्थानीय लोगों एवं विद्यालय के बच्चों के सहभागिता से विभिन्न तरह के पौधें लगाए गए।
बल के अधिकारीयों द्वारा स्थानीय लोगों से पौधों को देख- रेख करने की अपील की गई। साथ ही लोगों को वृक्षारोपण का महत्व समझाया गया और उन्हें इससे पर्यावरण को होने वाले फायदों के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर बच्चों से पौधें लगवाए गए साथ ही बच्चों से ही पौधें का नामकरण भी करवाया गया ताकि बच्चें पौधों के साथ आत्मीय रूप से जुड़ सके।
साल 2024 के दौरान 8वीं वाहिनी खपरैल द्वारा कुल 15000 पौधें लगाने है जिसमे आज करीब 2000 पौधें वाहिनीं के कार्य क्षेत्रों में लगाया गया इस अवसर पर एनजीओ, शिक्षक, स्थानीय ग्रामीण , स्कूली बच्चें , व वाहिनीं के अधिकारी व बलकर्मी मौजूद रहे।
Leave a Reply