सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
– एसएसबी ने नक्सलबाड़ी थाना को सौंपी जब्त मवेशियाँ
नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के जवानों ने गुरुवार को सीमा पार से हो रही मवेशियों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए 9 मवेशियों को जब्त किया है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, डी कंपनी मदनजोत के जवानों ने नेपाल से भारत में तस्करी के दौरान इन मवेशियों को जब्त किया। जब्त पशुओं में चार गाय और पांच बैल शामिल हैं। हालांकि, तस्कर मौके से फरार हो गया, जिसे पकड़ा नहीं जा सका।
जब्ती के बाद एसएसबी ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर मवेशियों को नक्सलबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को भी 7 मवेशी नेपाल से भारत में तस्करी के दौरान जब्त किए गए थे। इसके अलावा कुछ दिन पहले मदनजोत डी कंपनी के जवानों ने 8 मवेशियों की जब्ती के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार भी किया था।