सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं वाहिनी के जवानों ने दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में चाइनीज सेब जब्त किए हैं। एसएसबी ने एक मामले में महिला समेत दो लोगों को चाइनीज सेब के साथ हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों के नाम उज्जल बर्मन (37) और सुधा सिंह (42) हैं। दोनों खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएसबी 41वीं वाहिनी की सी-पानीटंकी कंपनी के जवानों ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाए जा रहे 60 कार्टून चाइनीज सेब जब्त किए। सूत्रों के मुताबिक, प्रत्येक कार्टून में 20 किलोग्राम सेब था। मौके से एक ई-रिक्शा भी जब्त किया गया।
वहीं दूसरी ओर, इसी दिन सी-पानीटंकी कंपनी के जवानों ने नेपाल से भारत में तस्करी के दौरान 22 बैग पॉपकॉर्न और 32 कार्टून चाइनीज सेब जब्त किए। हालांकि इस मामले में एसएसबी तस्कर को पकड़ने में असफल रही।
बाद में एसएसबी ने जब्त किए गए 92 कार्टून सेब, पॉपकॉर्न और हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों को पानीटंकी कस्टम विभाग को सौंप दिया।