सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की आशीघर चौकी अंतर्गत ईस्टर्न बाईपास इलाके में लोकनाथ मंदिर के पास एक व्यक्ति की रहस्यमयी तरीके से मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतक का नाम सुदीप सूत्रधर उम्र (38) वर्षीय बताया गया है। वह आशीघर चौकी अंतर्गत 36 नंबर वार्ड स्थित निरंजन नगर इलाके का निवासी था। मृतक के बड़े भाई ने बताया की सुदीप की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। वह सेवक मोड़ स्थित कपड़ों के एक दुकान में काम करता था। बीती रात पुलिस द्वारा उन्हें सुदीप की मौत की खबर मिली। इधर, इस घटना की एक सीसीटीवी फुटेज सामने आयी है। जिसे लेकर परिवार वालों का दावा है की सुदीप की हत्या की गयी है। उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए है। दूसरी तरफ पुलिस ने बीती रात मृतक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया। वहीं, यह हत्या है या दुर्घटना, पुलिस इसकी जांच पड़ताल में जुट गई है।