सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी जा रही एक सरकारी बस से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। हालांकि, इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। बुधवार के सुबह माथाभांगा के पंचान्नमोड़ संलग्न नाका चेकिंग के दौरान सिताई-सिलीगुड़ी जा रही एक सरकारी बस से 5 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार माथाभांगा थाने की पुलिस हर दिन की तरह नाका चेकिंग पोस्ट पर तलाशी ले रही थी। सिताई से सिलीगुड़ी जाने वाली सरकारी बस की तलाशी के दौरान सभी बैग के मालिक का पता चला, लेकिन एक बैग के मालिक का पता नहीं चल पाया। इसके बाद जब बैग को खोल कर तलाशी ली गई तो 5 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। लेकिन बैग बस में किसने रखा था और यह बैग किसका था। ये बात उनको पता नहीं चल सका।