
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भक्ति नगर थाने की पुलिस ने युवती के अपहरण के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम जनाब मिया है। वह अलीपुरद्वार का निवासी है। बताते चलें कि 14 मई को भक्ति नगर थाना में एक युवती की गुमशुदगी कि शिकायत दर्ज कराई गई । शिकायत के आधार पर भक्ति नगर थाने के एसआई लक्सांग भूटिया ने मामले की जांच शुरू की। छानबीन के दौरान एसआई को पता चला कि युवती को अलीपुरद्वार ले जाया गया है। जिसके बाद एसआई ने बीती रात युवती को अलीपुरद्वार से सही सलामत बरामद कर लिया। वहीं, युवती को अपहरण के आरोप में जनाब मिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।