सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
फुलबाड़ी महानंदा बैराज के पानी में एक युवक डूब गया। घटना को लेकर से फुलबाड़ी इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। युवक का नाम सूरज राय (21) वर्ष है। वह सिलीगुड़ी संलग्न रंगापानी इलाके का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम रंगापानी से दो भाई बाइक से फुलबाड़ी महानंदा बैराज आये थे। इस दौरान सुरूज पैर धोने के लिए महानंदा बैराज में उतर रहा था। तभी सूरज का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। सूचना पाकर फांसीदेवा थाने की पुलिस समेत परिजन मौके पर पहुंचे। जिसके बाद देर रात तक आपदा प्रबंधन टीम ने युवक की तलाश शुरू की, लेकिन वह नहीं मिला। शनिवार को एक बार फिर फांसीदेवा थाना की पुलिस और बचाव दल युवक की तलाश शुरू की है।