सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भक्तिनगर थाने की पुलिस ने आग्नेयास्त्र के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक का नाम बप्पी महतो है। वह खोलाचांद फापरी इलाके का रहने वाला बताया गया है। सूत्रों के मुताबिक, बीती रात सालूगाड़ा वन रेंज कार्यालय संलग्न खोलाचांद फापरी में एक संदिग्ध युवक के आग्नेयास्त्र के साथ घूमने की सूचना मिली। इसके बाद एसआई यूएल लेप्चा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सूचना के आधार पर युवक को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवक के पास से आग्नेयास्त्र और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद युवक को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आज युवक को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया । पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
