सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
- लापरवाही को देखते हुए सुरक्षा कर्मी गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन फांसीदेवा अंतर्गत विधाननगर क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में तैनात एक सुरक्षा गार्ड के हाथ से बंदूक गिर जाने के बाद अचानक एक राउंड गोली चल गई। इस हादसे में एक किशोरी समेत कुल पांच लोग गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों की पहचान मेरी नग (37), सोनाली नग (14), मोहम्मद नुरुल हक (35), संजीता पहान (41) और बिप्लब सिंह (30) के रूप में हुई है। सभी घायल फांसीदेवा थाना अंतर्गत विधाननगर क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। यह घटना मंगलवार को विधाननगर स्थित राष्ट्रीयकृत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में घटी।

घटना के बाद पुलिस ने लापरवाही बरतने के आरोप में सुरक्षा कर्मी माणिक राय को गिरफ्तार कर लिया है। माणिक राय जलपाईगुड़ी जिले का रहने वाला बताया गया है। सूत्रों के अनुसार, बैंक के अंदर ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड के हाथ से बंदूक छूटकर गिर गई, जिससे वाइब्रेशन के कारण अचानक गोली चल गई। बैंक में मौजूद कई लोगों के पैरों में गोली लग गई।

घायलों में किशोरी सोनाली नग समेत कुल पांच लोग शामिल हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए विधाननगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से चार घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। जबकि किशोरी सोनाली नग को विधाननगर स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
वहीं, विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बंदूक को जब्त कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ सौम्याजीत राय, नक्सलबाड़ी सीआई सैकत भद्रा और विधाननगर चौकी प्रभारी प्रीतम लामा मौके पर पहुंचे। सुरक्षा कारणों से इसके बाद राष्ट्रीयकृत बैंक को बंद कर दिया गया।
क्या कहते हैं एसडीपीओ
इस संबंध में दार्जिलिंग जिले के ग्रामीण एसडीपीओ सौम्याजीत राय ने बताया कि बंदूक गिरने से वाइब्रेशन के कारण एक राउंड फायरिंग हो गई, जिसमें एक किशोरी समेत पांच लोग घायल हो गए। सुरक्षा कर्मी की लापरवाही को देखते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
