सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में एक 17 वर्षीय किशोर की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। यह सनसनीखेज मामला सिलीगुड़ी संलग्न हातियाडांगा इलाके की है। मृतक का नाम राहुल दास (17) वर्ष है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल दास गैराज में काम करता था। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे उसके दोस्त उसे घर से बुलाकर लेकर गए थे। मां के मना करने के बावजूद दोस्त उसे लेकर गए। बाद में किशोर की मां काम पर चली गई। काम से घर आने के बाद भी देखा कि उनका बेटा घर पर नहीं है। इसके बाद उन्होंने विभिन्न जगहों पर उसकी तलाशी की। काफी खोजबीन के बाद हातियाडांगा इलाके में एक मंदिर के पीछे किशोर का शव लहूलुहान हालत में बरामद हुआ। पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।