सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीन खोरीबाड़ी थाना और पानीटंकी चौकी की पुलिस ने सोमवार रात कार्रवाई करते हुए 101 ग्राम ब्राउन शुगर और 13 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम नीलकंठ बर्मन है, जो पानीटंकी स्थित गंडोगोलजोत का निवासी है।
पुलिस ने पानीटंकी संलग्न गंडोगोलजोत स्थित आरोपित के घर में छापेमारी कर 101 ग्राम ब्राउन शुगर और 13 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया। इसके बाद मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पुलिस ने नीलकंठ बर्मन को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस आरोपित को बरामद मादक पदार्थ के साथ खोरीबाड़ी थाना ले गई। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को आरोपित को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पूर्व भी खोरीबाड़ी थाना की पानीटंकी चौकी पुलिस ने नीलकंठ बर्मन के घर में छापेमारी की थी। उस दौरान पुलिस ने 22 ग्राम ब्राउन शुगर, 14 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और 1 लाख 13 हजार रुपये नकद बरामद किए थे। उस मामले में मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में पुलिस ने नीलकंठ बर्मन और उसकी पत्नी रंजना बर्मन को गिरफ्तार किया था।
