Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मुख्य सरगना शाहिदुल की पूछताछ के बाद पुलिस की छापेमारी, बैंक खाते, एटीएम व चेकबुक जब्त।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

फांसीदेवा पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिदुल को गिरफ्तार कर लिया है। शाहिदुल से पूछताछ के बाद पुलिस ने चटहाट इलाके में छापेमारी की, जिसमें दस एटीएम कार्ड, दस पासबुक और दस चेकबुक जब्त किए गए। यह कार्रवाई फांसीदेवा थाना क्षेत्र के चटहाट इलाके में की गई। शाहिदुल के गिरोह के खिलाफ नौ महीने बाद 4 मार्च 2025 को यह बड़ी सफलता हासिल हुई।

पिछले साल 28 मई 2024 को फर्जी ऑनलाइन दुकानों की आड़ में लोगों से रुपए लूटने के मामले सामने आए थे। फांसीदेवा पुलिस ने उस वक्त भी छापेमारी की थी, जिसमें कई बैंक खाते, एटीएम कार्ड, चेकबुक, वोटर और आधार कार्ड बरामद किए गए थे। हालांकि, तब शाहिदुल फरार हो गया था।

शाहिदुल आम लोगों के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर फर्जी सिम कार्ड बनाता था और बैंक खाते किराए पर लेता था। उसकी धोखाधड़ी का नेटवर्क न केवल भारत में फैला हुआ था, बल्कि दुबई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों तक भी फैला हुआ था। इस मामले में देशभर में कुल 340 ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें शाहिदुल और उसके गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *