
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद भी भू-माफिया का आतंक कम नहीं हुआ है। सिलीगुड़ी महकमा इलाकों में इन दिनों में भू – माफिया की बात लोगों की जुबान पर है। भू -माफिया किसी की भी जमीन पर कब्जे की हिम्मत रखते हैं। इसके लिए नकली दस्तावेज बनाना उसके लिए आम बात है। ताजा मामला है, जहां खोरीबाड़ी के केसरडुबा के स्थानीय लोगों ने अवैध रूप से तालाब भरने की शिकायत की है। आरोप है कि केसरडूबा में एक बीघे जमीन में तालाब है और उस तालाब को अवैध रूप से भरा जा रहा है। लोगों ने बताया खोरीबाड़ी से लेकर बिहार तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 327 के निकट यह तालाब भरा जा रहा है। बावजूद प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है। स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि यह एक तालाब है और इसे भरा जा रहा है। नदियों सहित विभिन्न स्थानों से रेत और मिट्टी लाकर तालाबों को भरा जा रहा है। यह भराव पिछले 4 दिनों से चल रहा है। तालाब भर जाने पर मानसून का पानी कहां जाएगा? बरसात के दिनों में उन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। घटना की सूचना पाकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कर्माअध्यक्ष किशोरी मोहन सिंह व खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे। किशोरी मोहन सिंह ने बताया कि तालाब भराई अवैध है। उन्होंने तालाब भरने वालो माफियाओं पर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।