सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। यह घटना बागडोगरा थाना छेत्र के गोंसाईपुर में घटी है। मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने गोंसाईपुर रेलवे लाइन पर वृद्ध के शव को देखा। बाद में पुलिस को सूचना दी गयी।
सूचना मिलने पर बागडोगरा रेलवे स्टेशन की आरपीएफ और बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। हालांकि, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का अनुमान है कि यह घटना रेलवे लाइन पार करते समय हुई। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।