सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
शादी से घर लौटते समय बदमाशों के हमले से मौत युवक का शव घर पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने नक्सलबाड़ी थाने के सामने शव को रखकर दोषियों की कड़ी सजा देने की मांग पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके अलावा ग्रामीणों ने नक्सलबाड़ी-पानीटंकी राज्य सड़क को जाम कर दिया। हालांकि, बाद में नक्सलबाड़ी के सीआई सैकत भद्र मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर सड़क को जाम मुक्त कराया।
उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार की रात नक्सलबाड़ी के टुकरिया मोड़ स्थित शादी समारोह से शांतिनगर का रहने वाला चाउमिन विक्रेता जय बर्मन (24) शादी से घर लौट रहा था। तभी युवक को अकेला पाकर कई युवकों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान आज युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।