Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एटीएम लूट गिरोह का पर्दाफाश, 3 बदमाश गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

प्रधाननगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने एटीएम लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मैनुद्दीन शेख (26),वर्ष मिजानूर मिया (28) वर्ष और बैजू साहनी (20) वर्ष है। इनमें से दो कुचबिहार और तीसरा बैजू साहनी सिलीगुड़ी के रतन लाल बस्ती का निवासी बताया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को यह गिरोह सालबाड़ी इलाके में दो तीन एटीएम को एक साथ लूटने के प्लान से पहुंचे हुए थे। इधर, गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर पुलिस ने अभियान चलते हुए तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। बदमाशों के पास से एक आग्नेयास्त्र, एक जिंदा कारतूस और कई धारदार हथियार बरामद किये गये है। मालूम हो कि शहर के विभिन्न इलाकों में एक के बाद एक दर्जनों एटीएम लूट की घटना घट चुकी थी। जहां बदमाश लाखों रुपयों की लूटपाट कर चंपत हो गए थे। इधर, करीब 15 दिनों पहले भी यह गिरोह एटीएम लूट की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये थे। इस गिरोह को पकड़ने के लिये पुलिस पर काफी दबाव बढ़ रहा था। आखिरकार लगातार अभियान के बाद पुलिस में इस गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। बांकी सदस्यों को पुलिस तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *