सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: जागृति स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में आयोजित बागडोगरा क्रिकेट प्रीमियर लीग का रविवार को पायनियर मैदान में भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में तृणमूल कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला चेयरमैन संजय टिबड़ेवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सिलीगुड़ी महकमा क्रीड़ा विभाग के सदस्य कैप्टन नालिनी रंजन, अपर बागडोगरा के उपप्रधान संजीत महतो, लोअर बागडोगरा के उपप्रधान विजीत घोष, समाजसेवी आलोक पाल, अमिताभ सरकार, कमल महतो सहित विभिन्न टीमों के फाइनेंसर भी मौजूद रहे। वहीं क्लब के अध्यक्ष राकेश दुबे के साथ मनोज ओझा, श्रीकांत गोस्वामी, रविंद्र राय, कमलेश दुबे एवं दिवाकर अहीर ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दौरान बागडोगरा थाना प्रभारी पप्पू सिंह ने मंच से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही ईस्ट बंगाल जूनियर महिला फुटबॉल टीम में चयनित राखी मुंडा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पप्पू सिंह के हाथों प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी नवजीत घोषाल तथा लाइमलाइट स्कूल के प्रिंसिपल उमेश गुप्ता की भी उपस्थिति रही।
अपने संबोधन में संजय टिबड़ेवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से वे अत्यंत प्रसन्न हैं और इससे क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। वहीं क्लब के सचिव अंबुज राय ने कहा कि यह टूर्नामेंट स्थानीय क्रिकेटरों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सशक्त मंच है।
