सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भाजपा नेता व व्यवसाई दिलीप बारोई पर नक्सलबाड़ी के डीआई फंड इलाके में सड़क दखल कर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए सीपीआईएम ने प्रदर्शन किया है। सीपीआईएम का आरोप है कि भाजपा नेता ने डीआई फंड का रास्ता दखल कर कम चौड़ाई कर दिया है। जिसे लेकर गुरुवार को नक्सलबाड़ी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद, नक्सलबाड़ी सीपीआईएम एरिया कमेटी ने आज नक्सलबाड़ी ग्राम पंचायत और हाट कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा है। इस दिन पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन भी किया। सीपीआईएम नक्सलबाड़ी एरिया कमेटी के सचिव विकास सरकार ने कहा कि लंबे अनुरोध के बावजूद भाजपा नेता दिलीप बारुई यह काम नहीं रोक रहें है। उन्होंने प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं करने पर भविष्य में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। वहीं, भाजपा नेता दिलीप बारुई ने कहा कि वे अपनी जगह पर काम कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीपीआईएम ने खुद सड़क दखल कर पार्टी कार्यालय बनाया है। उन्होंने कहा कि अगर मेरा निर्माण अवैध है तो वह उसे तोड़ देंगे। उधर, ग्राम पंचायत प्रधान जयंती किरो ने कहा कि मुझे शिकायत मिली है। मैं मामले का स्थलीय निरीक्षण करूंगी। इसके बाद मामले की शिकायत बीडीओ से करूंगी।