सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
भारत-बांग्लादेश सीमा से दो बांग्लादेशियों के शव बरामद किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंटीले तारों की बाड़ से घुसपैठ करते समय बीएसएफ द्वारा चलाए गए गोली से दो बांग्लादेशी युवकों की मौत हुई है। पूरी घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि मंगलवार देर रात को फांसीदेवा के भारत-बांग्लादेश सीमा से दो युवक घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसी वक्त बीएसएफ की गोली से दो बांग्लादेशी युवकों की मौत हो गई। बुधवार को फांसीदेवा में भारत-बांग्लादेश सीमा के फकीरपाड़ा इलाके में कंटीले तार की बाड़ के पास दो बांग्लादेशियों की मौत की खबर सुनकर स्थानीय लोगों भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलने के बाद फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।