सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: नेपाल स्थित ईंट भट्ठे पर काम करने जा रहे मजदूरों से भरी एक बोलेरो मंगलवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान राशिद मियां (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कूचबिहार के घोक्साडांगा इलाके के निवासी बताए जाते हैं।
घटना एशियन हाईवे के क्वार्टर मोड़ के पास हुई, जहां मजदूरों को लेकर जा रही बोलेरो सड़क किनारे खड़ी एक लारी से टकरा गई। टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्डे में पलट गया। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद नक्सलबाड़ी थाना पुलिस भी पहुंची और सभी घायलों को नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा। अस्पताल में जांच के दौरान मजदूरों के सरदार राशिद मियां को मृत घोषित कर दिया गया।
अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में दो महिलाएं और एक चार वर्षीय बच्चे सहित कुल सात लोग शामिल हैं। नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
