सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत नक्सलबाड़ी में चोरों ने एक पूर्व सैनिक के घर से नकद समेत लाखों रुपये के आभूषण चुरा लिए। यह घटना भारत–नेपाल सीमा से सटे नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी गांव इलाके की है। चोरी की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है।

चोरों के गिरोह ने पूर्व सैनिक के घर से करीब 16 भरी सोने के गहने, चांदी के आभूषण और नकद कई लाख रुपये पर हाथ साफ किया है। बताया गया है कि मंगलवार सुबह पूर्व सैनिक होम बहादुर छेत्री नींद से उठकर पशुओं के लिए चारा तैयार कर रहे थे, जबकि उनकी पत्नी घर के अंदर सो रही थी। इसी दौरान चोर घर में घुस गए और अलमारी से लगभग 16 भरी सोने के गहने, आधा किलो चांदी के आभूषण तथा 2 लाख 75 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।

कुछ देर बाद जब होम बहादुर छेत्री घर के अंदर पहुंचे तो अलमारी बिखरी हुई देखकर उनके होश उड़ गए। इसके बाद उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई। घटना की सूचना मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस गश्त बढ़ाने की जरूरत है। वहीं पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना उनके संज्ञान में आई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
