• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

नकली लॉटरी बेच कारोबारी हो रहे करोड़पति, लोग हो रहे कंगाल।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी महकमा क्षेत्र समेत खोरीबाड़ी इलाकों में नागालैंड की एक लॉटरी कंपनी का नकली लॉटरी टिकट बेचने का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। दार्जिलिंग जिला पुलिस को इस अवैध धंधे में अभी भी कोई सफलता हासिल नहीं हुई है। हालांकि इस संबंध में दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा है कि पुलिस पता लगा रही है कि इस नकली लॉटरी का तार कहां से कहां तक जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिसके कारण यह नकली लॉटरी का कारोबार दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि इस कारोबार में और भी नए-नए चेहरे सामने आ रहे हैं। यह कारोबार चला रहे लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं।

सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजाइन बदलकर निकाली जा रही नकली लॉटरी

सूत्रों ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ऐसे टिकटों की छपाई भी हो रही है। इसे छापने के लिए कंप्यूटर पर किसी सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजाइन बदलकर निकाला जा रहा है। इसे बेचकर लॉटरी टिकट के थोक और खुदरा व्यापारी मालामाल हो रहे हैं, जबकि लॉटरी से करोड़पति बनने के लालच में लोग कंगाल होते जा रहे हैं। नकली लॉटरी छापने वाली मशीनें कहां हैं, प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है।

नकली लॉटरी के चक्कर में लाखों घर-परिवार हो चुके बर्बाद

इसके चक्कर में आकर लाखों घर-परिवार बर्बाद हो चुके हैं। अब लोग नकली लॉटरी टिकट खरीद कर बर्बाद हो रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि नागालैंड लॉटरी में 5 सीरीज में पांच, 10 सीरीज में दस, 25 सीरीज में पच्चीस, 50 सीरीज में पचास टिकटें होती हैं। जबकि नकली टिकटों में 5 सीरीज में एक टिकट, 10 सीरीज में एक और 25 सीरीज में एक टिकट होती है। फर्क यही है कि नकली टिकट में जितनी सीरीज का टिकट होता है, उतनी ही संख्या का नकली टिकट पर अंकित रहता है। नकली एक टिकट की कीमत नागालैंड लॉटरी के टिकट के बराबर 6 रुपये में बेची जा रही है। रोज सुबह से ही लॉटरी के टिकट की खरीद-बिक्री शुरू हो जाती है। दिन में नागालैंड लॉटरी की तरह तीन बार खेला जाता है। इंटरनेट पर नागालैंड लॉटरी का परिणाम (गैजेट) निकालकर डुप्लीकेट लॉटरी का नंबर मिलाया जाता है। नागालैंड लॉटरी में प्रथम पुरस्कार एक करोड़ रुपये की जगह नकली टिकट में प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये का लालच देकर बेचा जा रहा है।

हर दिन नेपाल व बिहार में भेजकर किया जा रहा करोड़ों का कारोबार

लॉटरी के नकली टिकट खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के डांगुजोत, देबीगंज, सिंघयाजोत में धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। साथ ही पड़ोसी राज्य बिहार व पड़ोसी देश नेपाल में भी हर दिन करोड़ों रुपये के नकली टिकट बेचे जा रहे हैं। जिससे टिकटों के विक्रेता व कारोबारी तो मालामाल हो रहे हैं लेकिन करोड़पति बनने की लालच में लोग बर्बाद हो रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पहले कुछ लोग ही नकली लॉटरी टिकट छापने का काम करते थे, लेकिन मांग बढ़ने पर इस धंधे से काफी लोग जुड़ गए हैं। ये लोग नकली लॉटरी टिकट बिक्री कराने के लिए डीलर के तौर पर लोगों को रखते हैं और उनसे ऐसी लॉटरी की टिकटों की बिक्री करवाते हैं। सूत्रों के अनुसार हर दिन खोरीबाड़ी क्षेत्र समेत बिहार व नेपाल में करोड़ों रुपयों का व्यापार होता है। जिसके कारण नागालैंड स्टेट लॉटरी को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। साथ ही बंगाल सरकार को भी राजस्व का घाटा हो रहा है। लेकिन अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे हैं।

साल 2022 में 10 लाख रुपये की नकली लॉटरी हुई थी जब्त

बताते चलें कि खोरीबाड़ी थाना की पुलिस ने साल 2022 के 26 दिसंबर को करीब 9 लाख 71 हजार रुपये की नकली लॉटरी के साथ एक वाहन चालक को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा चालक समेत तीन आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने नकली लॉटरी बेचने का मामला भी दर्ज किया था। इसमें सिंघयाजोत निवासी एक आरोपित कार्तिक घोष का भी नाम सामने आया था। मामला दर्ज होने के बाद वह काफी दिनों तक घर से फरार रहा। इसके बाद उसने हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत (एंटीसिपेटरी बेल) ली।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *