
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भक्ति नगर थाना के आईसी के नेतृत्व में केंद्रीय वाहिनी ने रूट मार्च के माध्यम से विभिन्न इलाको में रूट मार्च किया।
लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी और लोगों को निर्भय चुनाव के लिए राज्य में केंद्रीय वाहिनी को उतरा गया है। इसी के मद्देनजर आज भक्ति नगर थाना के आईसी की नेतृत्व में शालूगाड़ा खोलाचंदफफरी इलाके में रूट मार्च किया। इस दौरान केंद्रीय वाहिनी ने लोगों से बातचीत भी किए। बताया गया कि इलाके में लोकसभा चुनाव तक केंद्रीय वाहिनी का यह रूट मार्च लगातार जारी रहेगा।