सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र से तृणमूल उम्मीदवार गोपाल लामा के समर्थन में पदयात्रा की। इस पदयात्रा में लोगों की भीड़ देखने को मिली। आज दोपहर मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी के एयरव्यू मोड़ से तृणमूल प्रत्याशी गोपाल लामा के साथ पदयात्रा शुरू की।
यह पदयात्रा सेवक मोड़, हाशमी चौक होते हुए सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क में जाकर संपन्न हुई। इस पदयात्रा में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव समेत कई नेता शामिल हुए।आज चुनाव प्रचार के बाद मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क के मंच पर विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ नृत्य भी की।