सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
चोरी के बोलेरो व एक वेगानार कार को पानीटंकी इलाके में डिलीवरी करने से खोरीबाड़ी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के नाम तारिक अजीज (38 वर्ष), कृष्णा कुमार (26 वर्ष) और उज्जल मंडल (31 वर्ष) है। गिरफ्तार आरोपितों में तारिक अजीज उत्तर दिनाजपुर जिले इस्लामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले, कृष्णा कुमार उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर जिले केरहने वाले व उज्जल मंडल खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस विश्वनीय सूत्रों से जानकारी मिली किकुछ व्यक्ति पानीटंकी क्षेत्र में एक चोरी के बोलेरो गाड़ी की डिलीवरी देने आ रहे हैं। इसके बाद पुलिस अपने दल बल के साथ 9. 25 बजे भारत-नेपाल व खोरीबाड़ी क्षेत्र के थपानीटंकी स्थित शिवम होटल के सामने घात लगाए बैठे हुए थे। करीब 10 25 बजे एक सफेद रंग की बोलेरो और एक नीले रंग की वैगनार गाड़ी मौके पर पहुंची।इस दौरान पुलिस ने दोनों वाहनों और वाहन में बैठे लोगों को हिरासत में ले लिया। डब्ल्यूबी – 92 एफ 7324 नंबर बोलेरो वाहन में ड्राइविंग सीट पर बैठे तारिक अजीज और डब्ल्यूबी 92 सी 8702 वैगनार वाहन में ड्राइवर सीट पर बैठे कृष्णा कुमार को वाहनों का पंजीकरण प्रमाण पत्र पेश करने के लिए कहा। इस दौरान बोलेरो वाहन चालक तारिक अज़ीज़ ने डब्ल्यूबी – 92 एफ 7324 आर/सी प्रस्तुत किया। जबकि पुलिसया जांच में वाहन पंजीकरण नंबर एनल 03 -टी – 0655 नागालैंड की है। इसके बाद पुलिस ने खोरीबाड़ी ट्रैफिक प्रभारी के जरिए उत्तर दिनाजपुर जिले के सरीफ आलम (30) से टेलीफोन पर संपर्क किया, जिसने बताया कि उसकी बोलेरो कार का रजिस्ट्रेशन नंबर डब्ल्यूबी-92 एफ 7324 है। जोकि गैरेज में खड़ा है। वैगनार का ड्राइवर कृष्ण कुमार जो आर/सी नहीं बनाया है। पुलिस सख्त पूछताछ करने पर तीनों आरोपितों ने कबूल किया कि दोनों वाहन चोरी के हैं और वे अपने फायदा के लिए बेचने के लिए पानीटंकी इलाके में आए थे। पुलिस की पूछताछ में तारिक अजीज व कृष्ण कुमार ने बताया कि बोलेरो वाहन को बतासी में बिक्री करना था। जिसे उसने इस्लामपुर में एक अपने सहयोगी के साथ अवैध रूप से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार खोरीबाड़ी थाना लेकर आयी। बुधवार को तीनों सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस को शक है कि चोरी करके वाहन की नंबर प्लेट बदलकर खरीद बिक्री करने वाले गिरोह ये तीनों सदस्य हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपितों से गहन पूछताछ कर रही है।