सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर दसदरगाह में एक कार व एक तेल टैंकर के बीच टक्कर में चार लोग बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक तेल टैंकर धुपगुड़ी से सिलीगुड़ी की ओर आ रहा थी। उसी दौरान सड़क पर एक कार से टैंकर की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार को तेल टैंकर कुछ दूर खींचता हुआ ले गया। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को बरामद कर थाने ले गई। कोतवाली थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।