Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पार्टी को मजबूत बनाने को ले नक्सलबाड़ी में कांग्रेस की बैठक।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

एक ओर जहां भाजपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अभी से ही विधानसभा चुनाव पर कब्जा को लेकर अपनी कमर कस ली है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा चुनाव पर कब्जा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बुधवार को दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक शंकर मालाकार के पार्टी छोड़ने के बाद पार्टी की सांगठनिक स्थिति को लेकर कांग्रेस ने नक्सलबाड़ी में एक बैठक की। इस बैठक में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के संयोजक सुबीन भौमिक, अमिताभ सरकार, कुंतल गोस्वामी, जीवन मजूमदार समेत अन्य मौजूद थे। जिला कांग्रेस के अमिताभ सरकार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सलबाड़ी में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विचार-विमर्श को लेकर बैठक हुई। यह बैठक नक्सलबाड़ी स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जिला नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ की। यह बैठक संगठन को मजबूत करने के लिए आयोजित की गई थी। उन्होंने कहा कि संगठन तभी मजबूत होगा जब सभी कार्यकर्ता आपसी भेदभाव भुलाकर एकजुट होकर कार्य करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य में केवल भ्रष्टाचार कर रही हैं। किसी को कोई भी असुविधा हो तो वह उसे अवश्य दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जाति, धर्म और वर्ग के आधार पर भाजपा की सरकार लोगों को लड़वा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *