सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
- इस्लामपुर से खोरीबाड़ी देने जा रहा था डिलीवरी, एसएसबी ने पकड़ा
- आरोपित का किसी बदमाश गिरोह से जुड़ा होना संभावित, पुलिस जांच में जुटी
नक्सलबाड़ी: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 41वीं वाहिनी की सी कंपनी पानीटंकी के जवानों ने एक देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपित का नाम रजाबुल महम्मद है, जो उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के त्यांगराबार का निवासी है।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार, मंगलवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर उसे भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे मौलानी गांव स्थित आमबाड़ी हाट से पकड़ा गया। तलाशी के दौरान जवानों ने उसके पास से एक देशी कट्टा और 70 एमएम की एक जिंदा कारतूस बरामद की।
बताया गया कि आरोपित यह देशी कट्टा इस्लामपुर से खोरीबाड़ी में किसी को डिलीवरी देने जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही एसएसबी ने उसे पकड़ लिया। सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एसएसबी ने जब्त हथियार और कारतूस के साथ आरोपित को फांसीदेवा थाना के हवाले कर दिया।
बुधवार को पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। इस संबंध में फांसीदेवा थाना प्रभारी चिरंजीत घोष ने बताया कि आरोपित का किसी बदमाश गिरोह से संबंध होना संभावित है। आशंका है कि वह हथियार लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला था या किसी गिरोह के लिए काम कर रहा था। पुलिस इन सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
