सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी शहर के 45 नंबर वार्ड अंतर्गत बाघाजतिन कॉलोनी के पार्वती घाट महानंदा नदी से एक नवजात का शव बरामद होने से इलाके में खलबली मच गई। मिली जानकारी के अनुसार आज शाम मैदान में खेल रहे बच्चों ने उक्त नवजात का शव को देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भेजा। वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष व्यक्त किया । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभवतः नवजात का शव कही और फेंका गया होगा और शव नदी में बहकर यहां आ गया होगा। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही हैं।