• Thu. Jan 1st, 2026

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

भारत–नेपाल सीमा पानीटंकी का महानिदेशक ने किया निरीक्षण।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी: महानिदेशक, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आईपीएस संजय सिंघल ने गुरुवार को 41वीं वाहिनी की सीमा चौकी गौरसिंगबस्ती का निरीक्षण किया। यहां उनका स्वागत 41वीं वाहिनी के कमांडेंट योगेश सिंह द्वारा किया गया।

भारत–नेपाल सीमा के सुरक्षा परिदृश्य को लेकर महानिदेशक ने सशस्त्र सीमा बल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की। इस दौरान महानिदेशक ने नेपाल के एपीएफ आईजी राजू अर्याल, एसपी तूल बहादुर भंडारी, नेपाल प्रहरी झापा के एसपी राजन लिंबू एवं अन्य अधिकारियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ मिठाई भेंट की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में एसएसबी के जैज़ बैंड एवं स्थानीय बच्चों द्वारा नेपाली गीत, आदिवासी गीत तथा राजवंशी लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इसके बाद महानिदेशक ने सभी स्थानीय बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। महानिदेशक अधिकारियों, जवानों एवं स्थानीय बच्चों के साथ बड़े खाने में भी सम्मिलित हुए।

इसके उपरांत महानिदेशक ने भारत–नेपाल सीमा के पानीटंकी पुराने ब्रिज तथा न्यू मेची ब्रिज पर तैनात महिला एवं पुरुष जवानों द्वारा की जा रही ड्यूटी का निरीक्षण किया। इसके बाद महानिदेशक महोदय सीमा चौकी पानीटंकी पहुंचे। पानीटंकी के सहायक कमांडेंट दुर्गेश पांडेय ने सैंड मॉडल के माध्यम से कार्यक्षेत्र की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

महानिदेशक ने प्रचालन गतिविधियों का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान 41वीं वाहिनी के कार्यक्षेत्र में हुई प्रचालनात्मक उपलब्धियों से कमांडेंट 41वीं वाहिनी द्वारा उन्हें अवगत कराया गया, जिसकी उन्होंने प्रशंसा की। भ्रमण के दौरान उन्होंने जवान बैरक, महिला बैरक एवं सीमा चौकी परिसर का भी निरीक्षण किया।

इस मौके पर सिलीगुड़ी फ्रंटियर के आईजी वंदन सक्सेना, डीआईजी एके.सी. सिंह, सेक्टर के डीआईजी मंजीत सिंह पड्डा, शिवदयाल, मनीष कुमार, कमांडेंट योगेश सिंह समेत अन्य एसएसबी अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *