• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

एसएसबी की इंटर फ्रंटियर फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

नक्सलबाड़ी: सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी स्थित तीस्ता परेड मैदान में मंगलवार को इंटर फ्रंटियर फुटबॉल प्रतियोगिता–2025 का विधिवत शुभारंभ हुआ। यह प्रतियोगिता 25 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम का उद्घाटन सिलीगुड़ी फ्रंटियर एसएसबी के आईजी वंदन सक्सेना ने किया।

उद्घाटन के दौरान सभी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

उद्घाटन समारोह के बाद डॉग शो का आयोजन किया गया, जिसमें स्वान और उनके परिचारकों ने कई कौशल-आधारित प्रस्तुतियाँ दीं। इनमें स्वच्छ भारत अभियान पर आधारित स्वान द्वारा संदेश, (सीपीआर) की विधि का लाइव प्रदर्शन, योग प्रदर्शन, बुलेट मोटरसाइकिल पर ध्वज के साथ स्वान एवं परिचारक का अद्भुत समन्वय और अन्य कौशलपूर्ण प्रस्तुतियाँ शामिल थीं। इन प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और एसएसबी के प्रशिक्षित स्वानों की उत्कृष्ट दक्षता को भी प्रदर्शित किया।

इसके बाद सशस्त्र सीमा बल के पाइप्स एवं ड्रम्स बैंड ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मधुर धुनों की प्रस्तुति दी, जिसकी तालबद्ध धुनों ने पूरे वातावरण में ऊर्जा, उत्साह और गौरव का संचार कर दिया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में जिम्नास्टिक एवं जीवन-कला का विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया, जिसमें सिकंदर सैयद एवं उनकी टीम ने अद्वितीय, रोमांचकारी और साहसपूर्ण कारनामों का शानदार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *