बागडोगरा सर्कल की टीम को नकली शराब कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पवन गुप्ता है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गुप्त सूत्रो से मिली जानकारी के आधार पर बागडोगरा सर्कल की टीम ने भुट्टाबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर साढ़े सात लीटर नकली विदेशी शराब के साथ पवन गुप्ता नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके बाद उससे पूछताछ करने पर बागडोगरा इलाके में तैयार हो रहे नकली विदेशी शराब के बारे में पता चला। बाद में रविवार देर शाम को एक्साइज सर्कल की टीम के डिप्टी कलेक्टर की नेतृत्व में बागडोगरा सर्कल की टीम ने बागडोगरा पुलिस को साथ लेकर बागडोगरा के धीमल इलाके में अभियान चलाया और नकली शराब बनाने की स्प्रिट, नामी दामी कंपनी का लोगो, खाली बोतलें और अन्य सामग्री बरामद की है। बरामद सामानों की कीमत करीब 27 लाख है। सोमवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
बागडोगरा सर्कल की टीम को नकली शराब कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम पवन गुप्ता है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को गुप्त सूत्रो से मिली जानकारी के आधार पर बागडोगरा सर्कल की टीम ने भुट्टाबाड़ी इलाके में अभियान चलाकर साढ़े सात लीटर नकली विदेशी शराब के साथ पवन गुप्ता नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इसके बाद उससे पूछताछ करने पर बागडोगरा इलाके में तैयार हो रहे नकली विदेशी शराब के बारे में पता चला। बाद में रविवार देर शाम को एक्साइज सर्कल की टीम के डिप्टी कलेक्टर की नेतृत्व में बागडोगरा सर्कल की टीम ने बागडोगरा पुलिस को साथ लेकर बागडोगरा के धीमल इलाके में अभियान चलाया और नकली शराब बनाने की स्प्रिट, नामी दामी कंपनी का लोगो, खाली बोतलें और अन्य सामग्री बरामद की है। बरामद सामानों की कीमत करीब 27 लाख है। सोमवार आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
Leave a Reply